Enter your keyword

post

इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल केमिस्ट्री निटिंग टेक्नालॉजी में स्वयं रोजगार जागरुकता कैंप

सरकारी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल केमिस्ट्री निटिंग टेक्नालॉजी में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के सहयोग से स्वयं रोजगार को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए प्रिंसिपल कनू शर्मा की अगुवाई में टीपीओ प्रवीण रणदेव की देखरेख में उद्यमी जागरुकता कैंप लगाया गया। इसमें करीब 70 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला रोजगार कारोबार ब्यूरो से विशेष तौर पर डिप्टी सीईओ नवदीप सिंह और करियर कौंसलर डॉ. निधि ने स्टूडेंट्स को संबोधित कर रोजगार योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं रोजगार शुरू करने के बारे में जानकारी दी और 27 मई को सीआईसीयू कॉम्प्लेक्स फोकल पॉइंट में होने वाले मेगा रोजगार मेला में विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल कन्नू शर्मा ने कहा कि अपनी मेहनत और हुनर से स्वयं रोजगार के जरिए अन्य के लिए भी नौकरी के मौके पैदा कर सकते हैं और प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं। इस मौके पर नरेश कुमार, पंकज शर्मा, जगजीत सिंह मौजूद रहे।

 

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.