इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल केमिस्ट्री निटिंग टेक्नालॉजी में स्वयं रोजगार जागरुकता कैंप
सरकारी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल केमिस्ट्री निटिंग टेक्नालॉजी में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के सहयोग से स्वयं रोजगार को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए प्रिंसिपल कनू शर्मा की अगुवाई में टीपीओ प्रवीण रणदेव की देखरेख में उद्यमी जागरुकता कैंप लगाया गया। इसमें करीब 70 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला रोजगार कारोबार ब्यूरो से विशेष तौर पर डिप्टी सीईओ नवदीप सिंह और करियर कौंसलर डॉ. निधि ने स्टूडेंट्स को संबोधित कर रोजगार योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं रोजगार शुरू करने के बारे में जानकारी दी और 27 मई को सीआईसीयू कॉम्प्लेक्स फोकल पॉइंट में होने वाले मेगा रोजगार मेला में विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल कन्नू शर्मा ने कहा कि अपनी मेहनत और हुनर से स्वयं रोजगार के जरिए अन्य के लिए भी नौकरी के मौके पैदा कर सकते हैं और प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं। इस मौके पर नरेश कुमार, पंकज शर्मा, जगजीत सिंह मौजूद रहे।
No Comments